गाजीपुर: बिजली के खंभे से टकराने के बाद मंदिर से भिड़ा ट्रक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार के चौहान मार्केट में स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक मंदिर व पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि पोल टूटने के साथ ही मंदिर का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार की भोर में चार बजे झारखंड से रद्दी कागज लेकर ट्रक उत्तराखंड के काशीपुर जा रहा था।
चालक आलम कुरैशी ने बताया कि स्थानीय बाजार के पास गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। ट्रक दाहिने तरफ कटकर राजमार्ग के किनारे लगे पोल को तोड़ते हुए राजमार्ग के किनारे दुर्गा मंदिर से टकरा गयी। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक व खलासी बाल- बाल बच गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को थाने पर लाकर बैठा दिया। क्षतिग्रस्त मंदिर के मरम्मत के लिए 21हजार देने के बाद समझौते पर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को छोड़ दिया ।