Today Breaking News

गाजीपुर: घर में घुसकर नगदी समेत हजारों की चोरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाजकुली गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात घुसे चोरों ने छह हजार रुपये नगद समेत अन्य सामानों को उड़ा लिया। इसकी जानकारी रविवार की सुबह परिवार के लोगों को हुई। घटना के सम्बंध में पीड़ित परिवार की ओर से नोनहरा थाने में तहरीर दे दी गई है।

गांव निवासी गोवर्धन यादव की पूरा परिवार रात में गहरी नींद में सोया हुआ था। इस दौरान चोर घर के अंदर प्रवेश कर गये। चोरों ने एक बक्से में रखे छह हजार रुपये नगद के अलावा एक सिलाई मशीन व पंखा समेत अन्य सामानों को समेटा और अंधेरे में फरार हो गये। रविवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने घर का अस्त-व्यस्त हाल देखा तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में गृहस्वामी ने थाने में जाकर घटना के सम्बंध में तहरीर दी। एसओ ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।

'