क्राइम ब्रांच के सिपाही का दुस्साहस, खुद को दरोगा बताकर व्यापारी को पीटा, भाई को पिस्टल लेकर दौड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, राजघाट पुल पर बुधवार शाम करीब छह बजे खुद को चंदौली क्राइम ब्रांच का दरोगा बताने वाले युवक ने पहले कार सवार व्यापारी की कनपटी पर पिस्टल सटाई। विरोध करने पर कार सवार भाई को नंगी पिस्टल लेकर पड़ाव पुलिस पिकेट तक दौड़ा लिया। वापस आकर कार सवार व्यापारी और उनके साले को पीटा। सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। जब उसे थाने लाया गया तो पता चला कि वह चंदौली क्राइम ब्रांच का दरोगा नहीं बल्कि सिपाही है। वह नशे में धुत था। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया।
दुलहीपुर (चंदौली) निवासी व्यापारी राकेशकांत राय अपने छोटे भाई रजनीकांत राय और साले सतीश राय के साथ कार से राजघाट पुल होते हुए वाराणसी आ रहे थे। पुल पर उनकी कार को पीछे चल रही सफारी से दो बार टक्कर लगी। इस पर राकेशकांत ने अपनी कार किनारे लगाई और टक्कर मारने पर सफारी चालक से आपत्ति जताई। शिकायत करने पर सफारी चालक ने पिस्टल निकालकर राकेशकांत की कनपटी पर लगा दिया। छोटे भाई ने उन्हें बचाने के लिए युवक को धक्का दे दिया। इस पर उसने पिस्टल लेकर छोटे भाई को पड़ाव की ओर दौड़ा लिया। वापस आया तो व्यापारी राकेशकांत को कई थप्पड़ जड़ दिये। राकेश कांत की सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस राहुल को थाने ले आई।
जांच में पता चला कि आरोपित क्राइम ब्रांच में सिपाही है तो मामले को सलटाने की कोशिश शुरू हो गई। सूचना पर चंदौली क्राइम ब्रांच की टीम भी आदमपुर थाने पहुंच गई। राकेशकांत अपने भाई व दो अन्य परिचितों के साथ जुटे रहे। किसी तरह इंस्पेक्टर ने उनकी शिकायती सुनी। देर रात तक मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में बैठे रहे। आदमपुर थानाध्यक्ष सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि राहुल सिंह चंदौली क्राइम ब्रांच का सिपाही है। दोनों पक्षों को सुना जा रहा है।