Today Breaking News

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नई शिक्षा नीति में इंटर तक के शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई शिक्षा नीति में इंटर तक के शिक्षकों का वेतन असिस्टेंट प्रोफेसर के बराबर करने का प्रस्ताव है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सचिव मेजर हर्ष कुमार का कहना है कि नई शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार हो गया है। इसे जल्द लागू किया जाएगा। प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक के शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव नई शिक्षा नीति में है।

एनसीजेडसीसी में रविवार को एक कार्यक्रम में आए मेजर हर्ष कुमार ने खास बातचीत में कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे। तकरीबन एक लाख लोगों ने ड्राफ्ट पॉलिसी पर सुझाव दिए। उन पर एनसीईआरटी एवं सीबीएसई के लोगों ने कार्यशाला कर मंथन किया। विशेषज्ञों का मानना है कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षकों का वेतन असिस्टेंट प्रोफेसर के बराबर कर दिया जाए। जब बुनियादी स्तर पर छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, तभी उच्च शिक्षा में वह बेहतर कर सकेंगे। कहा कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति में नर्सरी टीचर टे्रनिंग के तहत प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण का समय बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। ताकि प्री-प्राइमरी स्तर पर छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा सके।

'