गाजीपुर: उन्नत खेती व बागवानी से किसानों की आय बढ़ाने को गोष्ठी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत राज्यस्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व सेमिनार का शुभारंभ रविवार को बड़ीबाग स्थित जिला उद्यान विभाग के परिसर में किया गया। इस दौरान कई जनपदों से आए किसानों को शाकभाजी, फल, पुष्प एवं मसाला की उन्नत खेती के साथ बागवानी में मशीनीकरण के लाभ पर विस्तार से बताया गया। इस मिशन के माध्यम से किसानों में बागवानी के क्षेत्र में चौमुखी विकास को बढ़ावा देना, फसल के उपरांत उसका प्रबंधन, प्रसंस्करण एवं विपणन, किसानों को एफआईजी, एफपीओ व एफपीसी जैसे समूहों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
बागवानी क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं में मेधा विकास को प्रोत्साहन देकर उन्हें रोजगार उत्पन्न कराया जाएगा। मुख्य अतिथि ने जनपद के दस उत्कृष्ठ किसानों को सम्मानित किया। जिला उद्यान अधिकारी डा. शैलेन्द्र देव दूबे ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने उपस्थित किसानों से बागवानी व खेती के नई तकनीकी को अपनाकर उत्पादन लागत को कम करने को कहा। बताया कि जब उत्पादन लागत कम होगी तो आय दोगुना होगी। उन्होंने जिले में उद्यान क्षेत्र में एक खाद्य प्रसंस्करण की स्थापना कराने की घोषणा किया।
किसानों को आम, अमरुद, लीची एवं टिश्यू कल्चर केले के क्षेत्र में विस्तार करने को कहा गया। किसानों को बताया कि फूल की खेती कट फ्लावर रजनीगंधा, गुलाब, बल्बस फ्लावर ग्लेिउयोलस एवं लूज फ्लावर गेंदा, देशी गेंदा की खेती कर अच्छी आय की जा सकती है। वहीं किसानों को मसाला की उन्नत खेती हल्दी, प्याज एवं लहसून के उत्पादन करने की जानकारी दी गई। भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एएन त्रिपाठी ने औद्यानिक फसलों में किस मात्रा तक दवाओं का छिड़काव किया जाए इसकी जानकारी किसानों को विस्तृत रुप में दिया।
डा. जेपी सिंह ने पौध रोपण प्रबंधन पर व डा. डीके सिंह ने किसानों को मृदा के परीक्षण की जानाकरी दिया। वाराणसी के जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्त ने किसानों को आधुनिक ढंग से ग्रीन हाउस व पाली हाउस खेती के बारे में बताया। किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए। मंच का संचालन जिला उद्यान अधिकारी डा. शैलेन्द्र देव दूबे ने किया। प्रभारी योजना प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित होने वाली योजनाओं को किसानों को विस्तार से बताया। इस मौके पर मनोज सिंह, धनराज, बाबूलाल मानव, रंगबहादुर सिंह आदि शामिल रहे।