Today Breaking News

PM मोदी के 'सूर्य नमस्कार' पर अखिलेश यादव का तंज- बेरोजगारों को भी कोई आसन बता दें

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया है.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सूर्य नमस्कार की बात करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि पीएम मोदी, उनके लिए भी कोई आसन हो तो बता दें जो बेरोजगार बाप बन गए हैं, भारतीय जनता पार्टी बता दे. जिससे वह वही आसन करना शुरू कर दें. अखिलेश ने कहा कि यह सरकार केवल नाम बदलने में माहिर है. अगर किसी को नाम बदलवा ना हो तो वह मुझे दरख्वास्त दे दे.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता को भाजपा की असलियत समझाएंगे. जनता को अच्छी एंबुलेंस चाहिए, अच्छी सुविधा चाहिए, किसानों को उनकी पैदावार का उचित मूल्य मिलना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता अब भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार रही है. आने वाले चुनाव में भाजपा को हर जगह हार का सामना करना पड़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया है. अखिलेश ने कहा है कि दिल्ली वासियों ने भाजपा की नफरत भरी राजनीति को नकार दिया है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि कई राज्यों में मुंह की खा चुकी बीजेपी दिल्ली के चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी होगी.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कई राज्यों में भाजपा चारो खाने चित्त हो चुकी है और अब दिल्ली की बारी है. जहां उनकी करारी हार होगी और अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

'