रायबरेली से कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने दी अरविन्द केजरीवाल को बधाई
अदिति सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. एक चुनी हुई विधायक होने के नाते मैं शिक्षा और स्वास्थय के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों से हमेशा प्रभावित रही हूं. आखिर में हम सभी अपने इस महान देश के लिए काम कर रहे हैं. जय हिंद."
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) सदर से कांग्रेस (Congress) विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बड़ी जीत पर ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य से वे काफी प्रभावित हैं.
अदिति सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. एक चुनी हुई विधायक होने के नाते मैं शिक्षा और स्वास्थय के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों से हमेशा प्रभावित रही हूं. आखिर में हम सभी अपने इस महान देश के लिए काम कर रहे हैं. जय हिंद."
आप की बंपर जीत
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक तरफ़ा जीत दर्ज की है. पार्टी 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 17 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. वहीँ बीजेपी पांच सीट जीत चुकी है और उसके दो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, " दिल्लीवालों ने गजब कर दिया. दिल्लीवालों आई लव यू."
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये केवल दिल्ली नहीं बल्कि भारत माता की जीत है. ये नई तरह की राजनीति है, सभी दिल्ली वासियों का शुक्रिया अदा करता हूं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आम आदमी पार्टी पर तीसरी बार भरोसा किया.
'हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें''आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह भगवान हनुमान का दिन है, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है. हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच वर्षों तक लोगों की सेवा करते रहें. केजरीवाल ने कहा कि नतीजों से दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दिया, दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से हमें इतनी सीटें दी हैं हम मिलकर 5 साल बहुत मेहनत करेंगे.