नुमान आजम खान ने सिविल जज बनकर पूर्वांचल का किया नाम रोशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही लगन के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गोपीगंज नगर के पूरेगुलाब, मेवड़ापुर निवासी नुमान आजम खान ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में आठवां रैंक हासिल कर। उसकी इस सफलता से पूरे जिले का मान बढ़ा है। मेवड़ापुर निवासी मरहूम आजम खान दारा के पुत्र व कांग्रेस नेता माबूद खान के भतीजे नुमान आजम खान की सफलता से जहां परिजनों में खुशी की लहर रही, वहीं नगर समेत जनपद के लोग भी उसकी सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नुमान ने हायर सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज में हासिल की तो स्नातक बीएचयू से किया। एलएलएम, एलएलबी कैंपस लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। सफलता का श्रेय परिवार व गुरुजनों से मिले सहयोग व प्रोत्साहन के साथ लगन के साथ की गई कड़ी मेहनत को दिया है।