पूर्वांचल न्यूज़: बाप करता था बेटी का बलात्कार, हुआ गिरफ्तार पंहुचा हवालात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना से पुलिस ने एक ऐसी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो अपनी ही सगी बेटी का बलात्कार किया करता था। पिता के भय से परेशान बेटी जब पड़ोसी के घर में शरण ली तो उसने वहां अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में पड़ोसियों को पूरी कहानी सुनायी तो वह भी सकते में आ गये। बाप की काली करतूत से परेशान इस बेटी को पड़ोसियों ने सहारा देकर पुलिस के पास जाने को कहा। इसके बाद पीड़ित बेटी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और फिर पिता जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गया।
रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह पुत्री शादीशुदा है। पिछले 3 वर्षों से वह अपने मैके मे ही रह रही है। इसी मजबूरी का फायदा उठा कर उक्त पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस कप्तान ने बताया कि बीते 18 फरवरी को 112 मुख्यालय लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई की रानी सराय थाना क्षेत्र के चकवारा में बेटी से बलात्कार की सूचना उन्हें मिली। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उक्त पीड़िता से वहा अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में पिता रविंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ चौहान निवासी चकवारा को भागते हुए 23 फरवरी को शाह पुलिया मेहनगर रोड से गिरफ्तार किया गया।