पीएम मोदी के काशी दौरे की शुरू हो गईं तैयारियां, मंत्री और प्रमुख सचिव ने देखा कार्यक्रम स्थल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को काशी आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम के अलावा बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर जाएंगे। पीएम चंदौली के पड़ाव में बन रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन का लोकार्पण और दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पड़ाव जाकर उपवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम के आगमन के बाबत तैयारियां भी देखीं। ओपन थिएटर और कुंड के काम को 15 फरवरी से पहले गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश वीडीए उपाध्यक्ष को दिया।
वहीं बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर पर खादी व ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल पहुंचे। पीएम मोदी फेसिलिटी सेंटर में आयोजित 'काशी एक रूप अनेक' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रमुख सचिव ने टीएफसी सभागार में जिलाधिकारी और लखनऊ से पहुंचे अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।