कानपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हालात तनावपूर्ण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कानपुर के चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में करीब एक महीने से चल रहे धरने को खत्म पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों से नोकझोंक हो गई। पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को पार्क से खदेड़ा। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले धरना खत्म करा दिया गया था, लेकिन बाहरी लोगों ने यहां पहुंचकर फिर से धरना शुरू कराया है।
बता दें, मोहम्मद अली पार्क में करीब एक महीने से सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा था। शनिवार को धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी लोगों की भीड़ इकठ्ठा होती गई। पुलिस ने रविवार रात में लोगों से पार्क खाली करने को कहा था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सुबह करीब 5 बजे स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें पार्क से बाहर कर दिया। डीआईजी अनंत देव ने दो टूक कहा था कि 80 लोगों को नोटिस, 200 लोगों को पाबंद करने के बाद भी अगर धरना खत्म नहीं हुआ तो पुलिस देशद्रोह की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करेगी। धरने का चेहरा बने और उपद्रवियों को पनाह देने के आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी।