काशी में बोले PM मोदी, आखिरी पायदान वालों को पहले पायदान पर लाया जा रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में कहा कि आजादी के बाद से आखिरी पायदान वालों को वही रखा गया। अब देश बदल रहा है, परिस्थितियां बदल रही हैं। आखिरी पायदान वालों को पहले पायदान पर लाया जा रहा है। ऐसे फैसले भी लिये जा रहे हैं जिनका इंतजार देश को वर्षों से इंतजार था। पीएम मोदी वाराणसी चंदौली सीमा पर स्थित पड़ाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण और पंडित जी की स्मृति में बने संग्रहालय का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने मंच से ही काशी औ्रर पूर्वांचल को फायदा पहुंचाने वाली 12 सौ करोड़ से ज्यादा की 50 से अधिक परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पड़ाव से ही काशी महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पड़ाव आने से पहले पीएम मोदी जंगमबड़ी मठ पहुंचे औरसिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुवाद और उसके मोबाइल एप का विमोचन किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यह भूमि प्रेरणा स्थली भी है। दीनदयाल जी के दिल में दल से ऊपर देश था। दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था। अंत्योदय यानी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उदय है। जो विकास के आखिरी पायदान पर थे उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है। पंडित जी की प्रेरणा ही आज हमें अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दे रही है। चाहे पूर्वांचल हो या पूर्वी भारत हो। सभी क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। वाराणसी सहित पूर्वांचल को लाभ पहुंचाने वाली 12 सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसमें अस्पताल, स्कूल, सड़क, पुल समेत तमाम परियोजनाएं हैं
कायाकल्प के संकल्प का अटूट हिस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी और पूर्वांचल के विकास के लिए हो रहे तमाम काम बीते पांच वर्षों में कायाकल्प संकल्प का अटूट हिस्सा है। पांच सालों में वाराणसी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो गए या काम तेज गति से चल रहा है। देवी अहिल्याबाई होलकर के बाद पहली बार इतना बड़ा काम हो रहा है। इंफ्रास्ट्रचर को लेकर सड़क, हाइवे, वाटरवे पर काम हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर योगी जी की टीम काम कर रही है। आज यहां चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण भी हो गया है। इससे कैंट रेलवे स्टेशन, बीएचयू, बस स्टेशन, हवाई अड्डा इन सभी जगहों पर आने जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही अलग-अलग गांवों को जोड़ने वाली 16 सड़कों का भी लोकार्पण हुआ है। इससे प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर, आजमगढ़ से लेकर बिहार आने जाने वालों को भी लाभ होगा।