फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला एक और अफगानी गिरफ्तार, वैरिफिकेशन करने वाले दरोगा समेत तीन सस्पेंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के बाद कुवैत जाने की तैयारी कर रहा एक और अफगानी गिरफ्तार कर लिया गया। आजमगढ़ पुलिस ने कोलकाता से उसे गिरफ्तार किया है। रविवार देर शाम ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर पुलिस आजमगढ़ पहुंची। वहीं, पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने वाले सब इंस्पेक्टर दिनेश पाठक और बीट सिपाही राहुल सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को वाराणसी में फर्जी कागजात पर पासपोर्ट बनवाते अफगानी युवक आबिद अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। पता चला कि आजमगढ़ के फूलपुर स्थित चमराडीह निवासी साहबे आलम ने उसका पहले वोटर कार्ड फिर आधार कार्ड बनवाया। उसके बाद पासपोर्ट बनवा रहा था ताकि कुवैत में उसकी नौकरी लग सके। कुवैत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, इराक और सीरिया के नागरिकों के लिए वीजा बैन कर रखा है। इसलिए अब्दुल्ला ने साहबे के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की और पकड़ा गया।
शनिवार को पुलिस ने साहबे आलम को भी आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसने एक और अफगानी युवक करीमदुल्ला का इसी तरह पासपोर्ट बनवा चुका है। पुलिस करीमदुल्ला के बारे में सूचना जुटाने लगी तो पता चला कि अभी तक उसे कुवैत का वीजा नहीं मिला है और कोलकाता में मौजूद है। तत्काल आजमगढ़ पुलिस कोलकाता पहुंची और करीमदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह करीमदुल्ला 3 महीने पहले ही अपने वैध पासपोर्ट से काबुल से कोलकाता आया था। इसके बाद भारतीय पासपोर्ट से इसने कुवैत के लिए वीजा अप्लाई किया। उसी के इंतजार में यह था। उन्होंने बताया कि साहबे आलम कुछ वर्ष पूर्व कुवैत में रहकर काम किया है। इस दौरान उससे वहां के लोगों से दोस्ती हो गई। पूछताछ में उसने बताया कि अफगान नागरिकों को कुवैत में वीजा नहीं मिलता है।लेकिन भारतीय पासपोर्ट पर वीजा भी आसानी से मिल जाता है और नौकरी भी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती। इसी वजह साहबे आलम के जरिए उसने यहां का पासपोर्ट हासिल किया ।
अफगानी के पासपोर्ट के लिए आजमगढ़ में बना वोटर कार्ड और आधार
वाराणसी पुलिस के अनुसार आजमगढ़ में फूलपुर के चमराडीह के साहबे आलम (28) ने अपने जिले में ही अफगानी युवक आबिद अब्दुल्ला (25) को पहले मतदाता पहचान पत्र, फिर उसके बाद आधार कार्ड बनवाया था। दोनों कार्ड बनने के बाद वह पासपोर्ट बनवाने बनारस पहुंचा था जहां गिरफ्तार कर लिया गया। पासपोर्ट बनवाकर कुवैत भेजवाने के लिए आबिद ने साहबे आलम को 20 हजार रुपये दिये थे।
अफगानिस्तान के गर्दिश प्रांत के एबदबा के सलामखेर गांव निवासी आबिद अब्दुल्ला (25) साहबे आलम के संपर्क में था। आबिद कुवैत जाकर काम करना चाहता था। कुवैत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, इराक और सीरिया के नागरिकों के लिए वीजा बैन कर रखा है। इसलिए अब्दुल्ला ने साहबे के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने की सोची।
इसके लिए साहबे आलम ने पहले आबिद का मतदाता पहचान पत्र मो. जावेद के नाम से चमराडीह के पते पर बनवाया। उसमें आबिद के पिता का नाम लौटू था। यह मतदाता पहचान पत्र आजमगढ़ के निजामाबाद स्थित एक दुकान से स्कैनिंग कर 50 रुपये में बनवाया गया। इसके बाद साहबे आबिद को सूचित किया। आबिद मेडिकल वीजा पर 11 जनवरी को भारत आया। छह दिन तक दिल्ली में रहा। 16 जनवरी को साहबे आलम ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आजमगढ़ आने के लिए कहा। 17 जनवरी को आबिद आजमगढ़ पहुंचा और साहबे आलम के घर पर रूका।
इसके बाद आबिद के आधार कार्ड के लिए आवेदन किया। 24 जनवरी को आधार कार्ड नंबर जारी हो गया। 25 जनवरी को आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। 31 जनवरी को महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर उसे डाक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। आबिद यहां भाषाई दिक्कत के दौरान पकड़ा गया। उस दिन साहबे आलम भाग गया। साहबे आलम ने आबिद का मेडिकल वीजा भी फाड़ दिया।
साहबे आलम ने पुलिस को बताया कि घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मजबूरी में इस काम में लगा था। दोनों पर धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में भेलूपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय, एसआई मुकेश तिवारी, प्रकाश सिंह, राहुल यादव, सिपाही राजन पांडेय, विनीत सिंह शामिल थे।
निजामाबाद के दुकानदार समेत तीन की तलाश
निजामाबाद में जिस दुकान से अफगानी युवक आबिद का फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाया गया था, पुलिस उसके समेत दो अन्य की तलाश कर रही है। तीनों इस पूरे मामले में संलिप्त रहे। एसपी सिटी ने बताया कि एक अन्य अफगानी युवक का पासपोर्ट बनवाने के मामले में फूलपुर पुलिस साहबे आलम पर कार्रवाई करेगी।
अफगानी युवक ने भारत को मित्र राष्ट्र बताया
वाराणसी। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया अफगानी युवक आबिद देश में किसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है। ना ही किसी तरह के संगठन से उसका संबंध है। उसने भारत को मित्र राष्ट्र बताया। कहा कि काम की लालच में वह फंस गया।
बरामद सामग्री
अफगानी युवक के पास से एक मोबाइल फोन, उसका अफगानिस्तान का पासपोर्ट, भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आजमगढ़ निवासी युवक के पास से दो मोबाइल फोन, आपाती आउटपास प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया।