रेलवे ने यूपी के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चलाईं लेकिन ये 48 हैं रद्द
रेलवे (Indian Railways) ने मुरादाबाद (Moradabad) रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 48 ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया है. अब ये ट्रेनें अगले माह 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगी. रेलवे ने रेल पटरियां और स्लीपर व पुल पर गार्डर डालने के लिए ट्रेनें रद्द की हैं.
एक तरफ रेलवे होली की तैयारियों को लेकर सात विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोहरे और पटरियों पर मरम्मत के चलते ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जो शुरू हुआ था, वो कोहरा खत्म होने बाद भी और बढ़ गया है. रेलवे ने 48 ट्रेनों का निरस्तीकरण (Cancellation) बढ़ा दिया है. रेलवे ने पटरियां और स्लीपर व पुल पर गार्डर डालने के लिए ट्रेनें रद्द की हैं. दिसंबर से फरवरी माह तक प्रभावित 2 दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का परिचालन अब 31 मार्च तक प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी तो कुछ ट्रेनों को परिचालन दिनों में कमी करके चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण होली पर अपने घर आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होंगी.
रेलवे ने जनता, गोमती, डबल डेकर, फरक्का, आम्रपाली और बरौनी एक्सप्रेस सरीखीं करीब ढाई दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को 15 फरवरी तक निरस्त की थी, अब इन ट्रेनों का निरस्तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. होली पर अपने घर आने वाले यात्रियों ने करीब 4 महीने पहले आरक्षण कराया था लेकिन अब वही यात्री वैकल्पिक साधनों का सहारा ढूंढ़ने में जुटे हैं.
ये रूट सबसे ज्यादा प्रभावित
रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 48 ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया है. अब ये ट्रेनें अगले माह 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगी. रेलवे ने रेल पटरियां और स्लीपर व पुल पर गार्डर डालने के लिए ट्रेनें रद्द की हैं. इनमें से कई ट्रेनें पहले से रद्द थीं. इनमें ज्यादातर वह हैं जो मुरादाबाद से होकर गुजरती हैं. होली के मौके पर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेनों के नाम ट्रेन के निरस्त होने की तिथि
(14606) जम्मूतवी हरिद्वार 1, 8, 15, 22 व 29 मार्च(14605) हरिद्वार जम्मूवती 2, 9, 16, 23 व 30 मार्च
(14616) अमृतसर लालकुआं 7, 14, 21 व 28 मार्च
(14615) लालकुआं अमृतसर 7, 14, 21 व 28 मार्च
(14524) अंबाला बरौली एक्सप्रेस 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मार्च व दो अप्रैल
(144523) बरौली अंबाला एक्सप्रेस पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 मार्च
(22424) अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस एक, आठ, 15, 22 व 29 मार्च
(22423) गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस दो, नौ, 16, 23 व 30 मार्च
(14674) अमृतसर जय नगर एक, तीन, पांच, छह, आठ, दस, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31
(14673) जय नगर अमृतसर एक्सप्रेस चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 मार्च, एक व दो अप्रैल
(14004) नई दिल्ली मालदा टाउन एक, पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 मार्च
(14003) मालदा टाउन नई दिल्ली तीन, सात, दस, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 मार्च
(14265) वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(14266) देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(14235) वाराणसी बरेली एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(14236) बरेली वाराणसी एक्सप्रेस दो मार्च से एक अप्रैल तक
(14618 ) अमृतसर बनमखी एक मार्च से 31 मार्च तक
(14617) बनमखी अमृतसर एक्सप्रेस तीन मार्च से दो अप्रैल तक
(14310) देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस तीन, चार, दस, 11, 17, 18, 24, 25 व 31 मार्च
(14309) उज्जैन देहरादून चार, पांच, 11, 12, 18, 19, 25 व 26 मार्च
(15033) हरिद्वार राम नगर एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(15034) राम नगर हरिद्वार एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(12583) लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक मार्च से 31 मार्च तक
(12584) आनंद विहार लखनऊ डबल डेकर एक मार्च से 31 मार्च तक
(13151) कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(13152) जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस तीन मार्च से दो अप्रैल तक
(13119) सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस एक, पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 मार्च
(13120) दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस तीन, सात, दस, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 मार्च
(12369) हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(12370) हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस दो मार्च से एक अप्रैल तक,
(12327) हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस एक मार्च से 31 मार्च तक
(12328) देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस एक मार्च से एक अप्रैल तक
(13005) हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस तीन, पांच, सात, दस, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 मार्च
(13006) अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस पांच, सात, नौ, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 मार्च
(15211) डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस चार, 11, 18 व 25 मार्च
(15212) डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस छह, 13, 20 व 27 मार्च
(13307) धनबाद फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस पांच, 12, 19 व 26 मार्च
(13308) फिरोजपुर कैंट धनबाद एक्सप्रेस सात, 14, 21 व 26 मार्च
(15273) रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस पांच, 12, 19 व 26 मार्च
(15274) आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस छह, 13, 20 व 27 मार्च
(12557) मुजफ्फरपुर आनंद विहार एक्सप्रेस चार, 11, 18 व 25 मार्च
(12558) आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पांच, 12, 19 व 26 मार्च
(13257) दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस पांच, 12, 19 व 26 मार्च
(13258) आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस छह, 13, 20 व 27 मार्च
(12523) न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन, दस, 17, 24 व 31 मार्च
(12524) नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस चार, 11, 18 व 25 मार्च