कौशल महोत्सव शुरू, पहले दिन 11 सौ युवाओं को मिला नौकरी का आफर, आज भी है मौका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कौशल विकास मंत्रालय की ओर से बुधवार को बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में शुरू हुए दो दिवसीय रोजगार मेला ‘कौशल महोत्सव’ में युवाओं में उत्साह दिखा। देशी-विदेशी कम्पनियों के स्टालों पर भीड़ रही। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने 25 प्रतिभावानों को नियुक्ति पत्र दिया। बाकी को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। मेले के पहले दिन 3920 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इनमें 1078 युवाओं को कंपनियों ने रोजगार के लिए चुना है।
मेला स्थल पर सुबह से ही बनारस एवं आसपास के जिलों से युवा आने लगे थे। पंजीकरण के लिए लंबी लाइन दिखी। गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर व भदोही के युवाओं के पहुंचने के बाद दोपहर में भीड़ बढ़ गई। संकुल हाल व परिसर में 20 सेक्टर की 94 कम्पनियों के स्टाल लगे थे। युवाओं ने मनपसंद रोजगार के लिए स्टालों पर जाकर जानकारी ली। कम्पनियों ने बायोडाटा के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। यह क्रम देर शाम तक चला। विभिन्न कम्पनियों के पाठ्यक्रमों की प्रदर्शनी में भी युवाओं ने रूचि दिखाई और अपने पसंद का कोर्स चुना।
इस मौके पर सोनभद्र के सांसद पकोड़ीलाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कौशल विकास मंत्रालय के सचिव प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन अलका राय ने किया।
जीवन संघर्ष को मानें चुनौती : डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंदनाथ पाण्डेय ने कहा कि युवा अपने जीवन के संघर्ष को चुनौती के रूप में लें। जिस भी रोजगार में आपकी रुचि है, उसे चुनें। उसकी शुरुआती दिक्कतों से घबड़ाए नहीं। मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के और रोजगार मेला लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को उचित रोजगार कौशल देकर समक्ष बनाना है ताकि वे देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया में कौशल का हब बनेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री खुद देश की जनसंख्या को कौशल से पूर्ण करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि कोई बेरोजगार न रहे और हमारा देश दुनिया में कौशल की राजधानी बनकर उभरे। विधायक सौरभ श्रीवास्तव कहा कि कौशल विकास मंत्रालय आज देश के युवाओं को ऊंगली पकड़कर व्यवसाय में दक्ष बना रहा है। युवा इसका लाभ उठाएं।
इन क्षेत्र में ज्यादा मिला जॉब
ब्यूटीशियन, डिजाइनिंग, बैंकिंग, मार्केटिंग, कृषि।
इस क्षेत्रों की रहीं कम्पनियां
सोलर पैनल, ब्यूटी वेलनेस, रिटेल, एपैरल, हेल्थ केयर, हॉस्पिटेलिटी, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमेटिव, प्लम्बर, निर्माण, जेम्स ऐंड ज्वैलरी, ड्रोन, रोवोटिव मैनेजमेंट, मार्केंटिंग, सैलून, बैंक, होटल, फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि आदि क्षेत्र की कम्पनियां आईं थीं।
ये विदेशी कम्पनियां रहीं
मेले में विदेशी कम्पनियों में रैड स्टैड, टैफी, जोमेटो, एलएनटी आदि के स्टॉल लगे थे जबकि देसी कम्पनियों में रिलायंस, रेडिसन, कार्निवाल, फोर्टिया मेडिकल जैसी कंपनियां आई हैं।
‘स्किल्स ऑन ह्वील्स’ हुआ लांच
मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने ब्यूटी ऐंड वेलनेस सेक्टर स्कील काउंसिल के ‘स्किल्स ऑन ह्वील्स’ को लांच किया। उन्होंने इस फीता काटकर वैन को रवाना किया। यह वैन प्रदेशभर में भ्रमण करेगी। काउंसिल की सीईओ मोनिका बहल ने बताया कि यह वैन दो माह तक पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों में जाएगी। इसमें पांच लोगों की टीम रहेगी जो ब्यूटी पार्लर का काम करने को इच्छुक महिलाओं को 12 घंटे का प्रशिक्षण देगी। उन महिलाओं को कौशल विकास का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आज शाम चार बजे तक होगा पंजीकरण
युवा गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने वालों को ही रोजगार मेला में मौका दिया जाएगा। एक बार पंजीकरण के बाद दो कम्पनियां उनकी काउंसलिंग करेंगी। दोबारा पंजीकरण से भी काउंसलिंग करा सकते हैं।