वाराणसी में रोजगार मेला कौशल महोत्सव बुधवार से, देशी-विदेशी कम्पनियां देंगी युवाओं को नौकरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से जिले में दो दिवसीय रोजगार मेला ‘कौशल महोत्सव’ 12 फरवरी से शुरू होगा। इसका उद्घाटन मंत्रालय के मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय करेंगे। बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित मेले में प्रतिदिन पूर्वांचल भर के 10 से 12 हजार शिक्षित बेरोजगार युवक भाग लेंगे। 70 से अधिक देशी-विदेशी कम्पनियां उनकी काउंसिलिंग करेंगी। कक्षा आठ से लेकर उच्च शैक्षिक एवं तकनीकी डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसमें दिव्यांगों को भी मौका दिया जाएगा। इस दौरान ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ को लांच किया जाएगा। कौशल प्रदर्शनी भी लगेगी।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनीष कुमार एवं सीनियर हेड गौरव कपूर ने सोमवार को कैंटोंमेंट स्थित होटल रमाडा में पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिटेल, कृषि, सूचना प्रोद्यौगिकी, आटोमाबाइल, स्वास्थ्य सहित 20 तरह के क्षेत्रों की कम्पनियां आएंगी, जिन विदेशी कम्पनियों की भारत में फ्रेंचाइजी है, वे भी शामिल होंगी। मनीष कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए युवाओं की प्रतिभा का मूल्यांकन कर उनकी रुचि के अनुसार उनको नौकरी दी जाएगी। डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ को लांच करेंगे। जो लोग मेले में नहीं आ सकते हैं, मगर उनके पास हुनर है, यह वाहन उन तक पहुंचेगा और उनके हुनर की परख कर रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आधुनिक युग के कौशल के अवसरों के बारे में बताया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चे भी भाग ले सकते हैं।
जापानी भाषा की बढ़ी मांग
मनीष कुमार ने बताया कि जापानी भाषा की मांग को देखते हुए कौशल विकास मंत्रालय इस भाषा का प्रशिक्षण युवाओं को दे रहा है। इंफार्मेशन टेक्नालॉजी करने के बाद जापानी भाषा सीखने के बाद जापान में रोजगार मिल सकता है। उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा, ड्रोन (कृषि के क्षेत्र में), आर्टफीशियल इंटेलीजेंस, सिमूलेटर सहित 19 नए कोर्स शुरू किए गए हैं।