Today Breaking News

तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी वाराणसी से चलने वाली नई ट्रेन, काशी महाकाल एक्सप्रेस होगा नाम, 16 को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी से शुरू होने जा रही काशी महाकाल एक्सप्रेस देश के तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी दौरे के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन को रवाना करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पूरी रैक पहले ही वाराणसी आ चुकी है। लोकार्पण की तैयारियों के लिए उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी समेत अन्य अफसर बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने आईआरसीटीसी के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। रेलमंत्री ने लिखा कि रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली "काशी महाकाल एक्सप्रेस" शुरू की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी।


रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली "काशी महाकाल एक्सप्रेस" शुरू की जा रही है।

सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक चलने वाली देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैंट स्टेशन से लोकार्पण करेंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि इसके नियमित रूप से चलने की तारीख अभी तय नहीं है। उम्मीद है कि शिवरात्रि से यह नियमित रूप से चलाई जाएगी। रविवार को वाराणसी से यह ट्रेन इलाहाबाद-कानपुर रूट से चलेगी, जबकि लखनऊ-कानपुर रूट से यह मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन भोपाल के यात्रियों के लिए भी सहूलियत भरी होगी। संत हिरदाराम नगर भोपाल शहर के पास का स्टेशन है। 

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शुरू में काशी महाकाल एक्सप्रेस में 12 कोच होंगे। मांग बढ़ने पर कोच बढ़ाए जाएंगे। सभी एसी थ्री टियर कोच हैं। बाद में सेकेंड एसी श्रेणी के कोच बढ़ाये जा सकते हैं। आईआरसीटीसी की केटरिंग सेवाएं ओर से दी जाएगी। वाराणसी से चलने पर शाम पांच बजे चाय व स्नैक्स, रात में खाना, सुबह उज्जैन पहुंचने से पहले चाय व स्नैक्स, इंदौर के यात्रियों को नाश्ता कराया जाएगा। नाश्ते में बनारसी कचौड़ी-जलेबी और इंदौरी पोहा होगा। ट्रेन में सर्विस देने वाले कर्मियों की पोशाक केसरिया होगी। लोकार्पण के दौरान बनारसी पान भी खाने को मिलेगा। पूरे कोच का कलेवर भी बदलेगा। हमसफर की जगह महाकाल एक्सप्रेस की कोटिंग की जाएगी।


लखनऊ रूट से ट्रेन का नंबर 82401-82402
लखनऊ-कानपुर रूट से ट्रेन नंबर 82401 दोपहर बाद 2.45 बजे छूटेगी, जो लखनऊ शाम 7.05 बजे, कानपुर स्टेशन पर रात 8.50 बजे, बीना स्टेशन पर रात 3.20 बजे, संत हिरदारामनगर में सुबह 5.25 बजे, उज्जैन में सुबह 8.00 बजे और इंदौर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी। 

इंदौर से ट्रेन नंबर 82402 सुबह 10.55 बजे खुलेगी और दोपहर 12 बजे उज्जैन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अपराह्न 3.05 बजे, बीना स्टेशन पर शाम 5.08 बजे, कानपुर स्टेशन पर रात 11.35 बजे, लखनऊ स्टेशन पर रात 1.10 बजे रूकेगी। वाराणसी सुबह छह बजे पहुंचेगी। 

इलाहाबाद रूट से ट्रेन नंबर 82403-82404
इलाहाबाद-कानपुर रूट से कैंट से ट्रेन नंबर 82403 दोपहर 3.15 बजे छूटेगी, जो कानपुर स्टेशन पर रात 8.50 बजे, बीना स्टेशन पर रात 3.20 बजे, संत हिरदराम नगर में सुबह 5.25 बजे, उज्जैन में सुबह 8.00 बजे व इंदौर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी। 

इलाहाबाद रूट से आने वाली ट्रेन नंबर 82404 इंदौर स्टेशन से सुबह 10.55 बजे खुलेगी। दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यहां से संत हिरदरामनगर स्टेशन पर दोपहर 3.05 बजे, बीना स्टेशन पर शाम 5.08 बजे, कानपुर स्टेशन पर रात 11.35 बजे रूकेगी। वाराणसी सुबह पांच बजे पहुंचेगी। 

तत्काल टिकट के लिए आईआरसीटीसी का काउंटर
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस ट्रेन में ऑपरेशन, लोको पायलट व गार्ड की व्यवस्था रेलवे करेगा जबकि चेकिंग से लेकर टिकटिंग की व्यवस्था आईआरसीटीसी की होगी। इसका टिकट ऑनलाइन मिलेगा। तत्काल रिजर्वेशन के लिए स्टेशन पर आईआरसीटीसी का विंडो होगा जो ट्रेन छूटने से एक घंटे पहले खुलेगा और पांच मिनट पहले बंद होगा। 


तीन दिन का पैकेज शुरू करेगा आईआरसीटीसी
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस ट्रेन के यात्रियों को तीन दिन के लिए दर्शन पैकेज शुरू किया जाएगा। मंगलवार को वाराणसी से काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद यात्री निकलेंगे, फिर उज्जैन में महाकालेश्वर, इंदौर में ओंकालेश्वर का दर्शन करेंगे। पैकेज में यात्रियों के रुकने, खान-पान से लेकर वापसी तक की व्यवस्था होगी। बाद में इसमें नर्मदा किनारे स्थित माहेश्वर नामक स्थान को भी जोड़ा जाएगा।

अगर चार घंटे पहले टिकट कैंसल कराया जाता है तो रेलवे से कम चार्ज काटा जाएगा। टिकट कंफर्म न होने पर पूरा पैसा वापस होगा। टिकट के साथ ही केटरिंग की सेवाएं जोड़कर शुल्क लिया जाएगा। यह पहली ट्रेन होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे के जरिये उसी कोच में लगी स्क्रीन पर कोई भी बैकअप देख सकेगा। यहां से लाइव भी देखा जा सकेगा। कोच अटेंडेंट के पास स्क्रीन लगाई गई है। 

'