Indian Railways : रामलला से रामेश्वरम तक दर्शन कराएगी रामायण एक्सप्रेस
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भगवान राम से जुड़े तीर्थों के दर्शन के लिए अनूठी पहल की है। इसके तहत दिल्ली से रामायण एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। 28 मार्च को चलने वाली यह ट्रेन 13 अप्रैल को दिल्ली लौटेगी। 16 रात और 17 दिन के इस टूर पैकेज में रामलला से लेकर रामेश्वरम तक के दर्शन कर सकेंगे। लोगों ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसमें एसी थर्ड और स्लीपर कोच हैं।
IRCTC (आईआरसीटीसी) के अफसरों ने बताया कि पैकेज शुरू करने के पीछे केवल एक ही मंशा है कि लोग श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों पर जाकर दर्शन करें। इससे पहले तीन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू की है। ऐसे कई और स्थलों के लिए जल्द ही स्थायी सेवाएं शुरू करने की तैयारी है।
स्लीपर का किराया - 16065 रुपए
एसी थ्री - 26775 रुपए
नोट- किराया प्रति यात्री। टूर पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, धर्मशाला में रात्रिप्रवास, नॉन एसी बसों के जरिए लोकल भ्रमण, टूर मैनेजर की भी सुविधा
इन स्थानों का भ्रमण
अयोध्या- रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर एवं मणि पर्वत
नंदीग्राम- भारत और हनुमान मंदिर, भरत कुंड
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर
जनकपुर- रामजानकी मंदिर
वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ दर्शन
सीता समाहित स्थल- सीतामढ़ी-सीतामाता मंदिर
प्रयाग- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, लेटे वाले हनुमान मंदिर
श्रंगीरिषी समाधि, शांता देवी मंदिर, रामचौरा
चित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, स्फटिकशिला, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
नासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर,
हम्पी- अंजनादरी पर्वत,ऋषमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर, मल्यावंता रघुनाथ मंदिर
रामेश्वरम - शिव मंदिर और धनुषकोटि
श्रीलंका की यात्रा भी करिए
रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने रामायण एक्सप्रेस के साथ ही श्रीलंका की रामायण यात्रा का भी टूर पैकेज ऑफर किया है। तीन रात चार दिन के टूर पैकेज में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही डीलक्स होटलों में रुकने का भी इंतजाम शामिल है। इस हवाई टूर पैकेज में चेन्नई से कोलंबो की यात्रा होगी। इसके लिए प्रति यात्री 37800 रुपए खर्च करने होंगे। टूर के दौरान मैनेजर की सेवाएं मिलेंगी। इस टूर पैकेज में यात्रा बीमा और अन्य सभी कर शामिल है।
श्रीलंका में इन स्थानों का भ्रमण
कोलंबो- विभीषण मंदिर, कलेनिया महल,
रामबोडा- हनुमान मंदिर
नुवारा एलिया- गायत्री पीदम, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका, अग्निपरीक्षा स्थल
चिला- मुनीश्वरम एवं मुनावरी प्राचीन शिव मंदिर