Today Breaking News

गाजीपुर: हिन्दू पीजी कालेज छात्रों का कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां स्थित हिन्दू पीजी कालेज के छात्रसंघ नेताओं ने बुधवार को कालेज गेट के सामने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर छात्र नेताओं को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह कालेज प्रशासन से मिलकर समस्या समाधान हेतु वार्ता करेंगे। छात्र नेता अपनी 6 सूत्रीय मांगों के लेकर बीते मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर तहसीलदार आलोक कुमार को मांग पत्र भी सौंपे थे। 

धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि नियमित कक्षाएं नहीं चलने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन पाठन को लेकर दिक्कत हो रही है। छात्रनेता रोशन सिंह ने कहा कि खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के साथ बालीबाल खेल का मैदान बनाने जाने तथा व्यायामशाला आदि के साथ स्टडी रुम बनाने व हॉस्टल बनाये जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों से ही कालेज प्रशासन से मिलकर अवगत कराया गया, परन्तु कोई सुनवाई नहीं की गयी। इसके चलते छात्र संघ नेताओं को धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा। इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष रोशन सिंह, सतीश जायसवाल, शुभम सिंह, महामंत्री राहुल यादव, सुनील चौरसिया, गोपाल यादव, अनुराग सिंह, मनीष यादव, मनेजय सिंह, हेमंत सिंह आदि उपस्थित रहे।


'