Today Breaking News

पुलवामा में शहीद हुए दो जवानों के बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे हैं सहवाग, Tweet की तस्वीरें

पूरा देश आज उन 40 जांबाजों को याद कर रहा है जो पिछले साल 14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे, इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश दहल उठा था, आज एक साल बीत जाने के बाद भी उन जवानों के जाने का दुख कम नहीं हुआ है और ना ही कम हो सकता है, संपू्र्ण राष्ट्र अपनी -अपनी तरह से देश के इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, आपको बता दें कि इस हमले में शहीद हुए 2 जवानों के बच्चे भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और ओपनर वीरेंद्र सहवाग के स्कूल में पढ़ रहे हैं।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के 2 बच्चों को अपने स्कूल में पढ़ा रहे सहवाग 
वीरू पाजी के नाम से मशहूर सहवाग ने ट्विटर पर उन दोनों बच्चों की फोटो शेयर की है, जिसमें एक बच्चा बल्लेबाजी करता दिख रहा है जबकि दूसरा गेंदबाजी करते नजर आ रहा है, वीरू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इन तस्वीरों में पहली में अर्पित सिंह बल्लेबाजी कर रहा है जो पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम वकील का बेटा है तो वहीं, दूसरी तस्वीर में गेंदबाज राहुल सोरेंग है जो पुलवामा में शहीद हुए जवान विजय सोरेंग का बेटा है।

सहवाग का स्कूल हरियाणा में स्थित है... 
मालूम हो कि पुलवामा अटैक के बाद वीरू ने जवानों की मदद करने की बात कही थी और उसके बाद उन्होंने दो बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ले ली थी, भारत के लिए 251 वनडे, 104 टेस्ट और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके सहवाग ने आगे लिखा कि गौरवान्वित हूं कि वे मेरे स्कूल में पढ़ रहे हैं, बता दें कि सहवाग का स्कूल हरियाणा में है।

'