Today Breaking News

गाजीपुर: हमेशा याद किये जाते रहेंगे पुलवामा में शहीद माँ भारती के वीर सपूत-अभाविप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिन्दू पीजी कालेज इकाई के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के एक वर्ष पूरे होने पर कैंडिल मार्च निकाल श्रध्दांजलि अर्पित की। हिन्दू पीजी कालेज के कमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता से लेकर आजादी के बाद भी बाहरी शत्रुओं से देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों का मोह किये बिना ही अपना सबकुछ त्यागकर वीरगति को हजारों सपूत न्यौछावर हो गए। विगत वर्ष काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कई वीर जवान घायल हुए और 45 सैनिक शहीद हो गए। यह बहुत ही हदयविदारक घटना रही। जिनके बलिदानों को किसी भी मूल्य पर चुकाया नही जा सकता।

लेकिन हम सभी भारतीय नागरिकों की जिम्मेदारी है कि ऐसे वीर हुतात्माओं की शांति के लिए सदैव उन्हें याद करते रहे। विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुनील चौरसिया ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सपूतों को परिषद हमेशा अपने प्रेरणा का केंद्र मानता है और युवाओं में देहहित व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का कार्य कर रहा है।जिससे कि यदि एक वीर मातृभूमि की रक्षा में सहीद हो तो दस वीर मातृभूमि की सेवा के लिए तैयार रहे। छात्रसंघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह ,नगर मंत्री सतीश जयसवाल , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील चौरसिया , मनेय सिंह , शुभम सिंह  , पल्लवी सिंह , रूपा तिवारी  , शानू तिवारी , आरती , रेखा , रूबी खातून , निशा कुमारी , रुही ख़ातून, शाबिया ख़ातून , सुनैना ख़ातून , लवकुश तिवारी , अनुराग सिंह,  राहुल गुप्ता ,  अनुपम कुमार रंजन , धर्मेंद्र कुमार मौर्या ,विशाल जायशवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

'