गाजीपुर: वेलेंटाइन-डे पर आज तोहफों के जरिए होगा प्यार-ए-इजहार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलेंटाइन डे। प्यार-मुहब्बत का दिन। रिश्तों का एहसास। युवा वर्ग इसे मनाने के मूड में दिख रहा है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में है तो कोई अपने माता-पिता के साथ ही इसे सेलिब्रेट करना चाह रहा है। उधर, जहां एक वर्ग इसे मानाने की तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरा वर्ग इसे पश्चिमी सभ्यता का बिगड़ा रूप कह कर इसका विरोध कर रहा है। पुलिस प्रशासन वेलेटाइन डे पर माहौल बिगाड़ने वालों को लेकर सख्त हो गया है। अगर किसी ने फुहड़ता फैलाई तो उनकी खैर नहीं है।
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाने के लिए युवा वर्ग तैयारी में जुट गया है। वे अपने दोस्त एवं मित्रों को तोहफा देने के लिए तरह-तरह की खरीदारी कर रहा है। ऐसे में गिफ्ट बाजार भी चहक उठा है। देर तक युवाओं की खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। सबसे अधिक खरीदारी फूलों एवं चाकलेट की होती रही। रेंस्तरा मालिक भी उस दिन अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए हैं। कई युवा पहले से प्लान बना चुके थे अपने पार्टनर को स्पेशल गिफ्ट देकर प्रपोज करेंगे। कुछ युवा अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए इंटरनेट से अलग-अलग तरह के आइडियाज भी लेते रहे। पति-पत्नी, एवं दोस्त सोशल मीडिया के जरिए एक-दसरे को प्रेम का संदेश देर रात तक भेजते रहे। दिल की बात बताने का सबका अपना अलग तरीका होता है। कोई शायरी से अपने दिल का हाल जाहिर करना चाह रहा है तो कोई मैसेज भेज प्यार जताने की ख्वाहिश रखे हुए है। उधर, बाजार में विभिन्न रेंजों में गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं।
बाजार में गिफ्ट आइटम की भरमार
बाजार में टेडीवियर, लव पेयर, फोटो फ्रेम, साफ्ट ट्वायज में दिल, आई मिस यू, आई लव यू के अलावा गुलाब के फूल, गुब्बारे, बधाई कार्ड वगैरह उपलब्ध हैं। गिफ्ट आइटम में चाकलेट की भी डिमाण्ड होती है। प्लास्टिक के भी गुलाब के फूल विभिन्न रंगों और आकारों में बिक रहे हैं। साथ ही प्रेमी युगलों ने एक दूसरे को अपने मन पसंद के कपड़े भी गिफ्ट कर रहे हैं।
बोली महिलाएं ..
वेलेंटाइन डे का मतलब गलत नहीं निकालना चाहिए। सभी को एक-दूसरे से प्रेम जताने का हक है। भाई-बहन, माता-पिता एवं दोस्तों किसी के साथ भी प्यार का इजहार कर सकते हैं।- शमा परवीन
प्रेम का इजहार होना चाहिए लेकिन मर्यादा में रह कर। प्रेम सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं बल्कि भाई-बहन और माता-पिता और दोस्तों के साथ भी कर सकते हैं। - नेहा शर्मा
वेलेंटाइन डे पर वे अपने माता-पिता और भाई-बहनों से प्रेम का इजहार करेंगी। यह दिन उनके कोई स्पेशल दिन नहीं है। हर दिने वे अपने माता-पिता और भाई-बहनों से प्रेम करती हैं।- प्रिया शर्मा
वेलेंटाइन डे की शुरुआत वे पूजा से करेंगी। साथ ही अपने पति और बच्चों से प्रेम का इजाहर कर इस दिन को सेलिब्रेट करेंगी। यह दिन घर में प्रेम बांटने के लिए बना है।: बबिता पांडेय
पुलिस बल का दिए जा चुके हैं निर्देश
एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बताया कि पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पूरे दिन पुलिस बल चक्रमण करता रहेगा। पार्कों एवं गंगा घाटों एवं रेस्टोरेंटो के आसपास उनको तैनात कर दिया गया है। किसी को अपमानित नहीं किया जाएगा। किसी तरह की फुहड़ता फैलाने वालों को छोड़ा भी नहीं जाएगा।