Today Breaking News

गाजीपुर: ARTO राम सिंह ने स्कूली बस समेत तीन वाहन किये सीज, चार लाख जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ राम सिंह ने मंगलवार को स्कूली व ओवरलोड वाहनों की जांच की। नियमों की अनदेखी कर संचालित होते पाए जाने पर एक स्कूली बस सहित दो बसों व एक ट्रक को सीज कर दिया। वहीं एक ऑटो सहित सात ओवरलोड वाहनों का चालान कर चार लाख रुपये जुर्माना लगाया। 


बिहार प्रांत से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। यूपी - बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित कर्मनाशा पुल व देवल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पुल के टूटने का खतरा बना हुआ है। इसके चलते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ ने टीम के साथ मंगलवार को ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर वाहनों की चेकिग की। ओवरलोड वाहनों सहित स्कूली बसों व आटो की जांच - पड़ताल की गई। 


आरएल पब्लिक स्कूल की एक बस सहित एक निजी बस को नियमों की अनदेखी करने पर सीज कर दिया गया। सात ओवरलोड ट्रकों के अलावा एक ऑटो का चालान कर विभाग की ओर से करीब चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ ने बताया कि यूपी - बिहार बार्डर के बारा व देवल स्थित कर्मनाशा पुल पर पिछले तीन दिन से ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे हैं। अब तक कुल तीन वाहनों को सीज किया जा चुका है। वहीं 47 वाहनों का चालान कर करीब 43 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। बताया कि आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा। 

'