गाजीपुर: परिषदीय विद्यालयों में कहीं शिक्षक की कमी का रोना है तो कहीं शिक्षक हैं तो छात्रों की संख्या नगण्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद परिषदीय विद्यालयों में कहीं शिक्षक की कमी का रोना है तो कहीं शिक्षक हैं तो छात्रों की संख्या नगण्य है। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाटा में देखने को मिला। विद्यालय में कुल 35 छात्रों का नामांकन है। इसमें मात्र 20 छात्र ही विद्यालय में मौजूद रहे लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक अंबिका कुमार, रामजी व आशुतोष नंदन तैनात हैं।
विद्यालय भवन के बरामदे का फर्श टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। वहीं परिसर में शौचालय व हैंडपंप न होने से छात्रों विशेषकर छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क से सटे परिसर की चहारदीवारी के लिए जेसीबी मशीन लगाकर नींव तो खोदवा दी गई है लेकिन उसका निर्माण अधर में पड़ गया है। ऐसे में वह काफी खतरनाक बन गया है।
उस गड्ढे के चलते पास की नाली क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में पहुंच गई है। शिक्षक अंबिका कुमार ने बताया कि इस विद्यालय का संविलयन होने से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का प्रभार एक ही प्रधानाध्यापक के जिम्मे है। बताया कि दोनों विद्यालयों के बीच रास्ते का विवाद होने से चहारदीवारी अलग-अलग बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे संविलयन की स्थिति में एक प्रभारी दोनों विद्यालयों का देखरेख एक साथ नहीं कर पायेगा। विद्यालय में छात्र संख्या की बातों पर बताया कि वह आए दिन गांव में घूमकर बच्चों को विद्यालय भेजने व उनका नामांकन कराने का सुझाव लोगों को देते हैं।