गाजीपुर: विकासोन्मुखी बजट से उम्मीदें जवां, हुआ स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश के बजट का जनपदवासियों ने तहेदिल से स्वागत किया है। इस में हर वर्ग का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है। युवाओं के रोजगार, महिला की सुरक्षा, तलाकशुदा महिलाओं की पेंशन, बटाई पर खेती करने वाले किसानों का बीमा आदि बहुत से पहलुओं का ध्यान रखा गया है। यही नहीं, सड़क, शिक्षा एवं परिवहन आदि बिदुओं की भी अनदेखी नहीं की गई हैं। हालांकि इस बजट में जिले को व्यक्तिगत तौर पर कुछ खास नहीं मिलने का मलाल भी है। बहरहाल, बजट से जिले के समग्र विकास की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
बजट को लेकर सुबह से ही लोगों की जिज्ञासा बनी हुई थी। बजट प्रस्तुत होते ही लोग टकटकी बांधे टीवी से चिपक गए। लोगों का ध्यान जिले का मिलने वाली उपलब्धि पर केंद्रित था लेकिन जिले का कुछ खास नहीं मिलने पर थोड़ा निराशा जरूर हुई। हालांकि शिक्षा, सड़क, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो बजट प्रस्तावित किया गया है इसका लाभ जिले के भी लोगों को मिलना तय है। वहीं इस बजट करे लेकर हर वर्ग की अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। किसी ने इसका स्वागत किया तो किसी ने इसे जिलेवासियों के साथ अन्याय बताया। उधर, इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने में राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष भी पीेछे नहीं रहे। जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष ने इस बजट की सराहना की तो वहीं अन्य दलों से अब तक का सबसे खराब बजट बताया।