Today Breaking News

गाजीपुर: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ने किया बारा एवं गहमर स्टेशन का निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार की शाम बारा एवं गहमर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद शाम 5:17 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचे। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां ने उनका स्वागत किया। वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जायसवाल तथा हाजीपुर जोन के परामर्शदात्री समिति के सदस्य दिलीप जायसवाल ने महाप्रबंधक और डीआरएम को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद महाप्रबंधक 5:22 बजे पीडीडीयू की ओर रवाना हो गए।


अविनाश जायसवाल तथा दिलीप जायसवाल ने महाप्रबंधक को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें रेलवे फाटक 85-ए पर रेल ओवरब्रिज तथा स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेन सहित पार्सल की सुविधा व टीसी की तैनाती की मांग की। वहीं रेल यात्री विकास समिति दरौली ने तीन सूत्रीय तथा कांग्रेस पार्टी ने आठ सूत्रीय मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा। मीडिया से मुखातिब महाप्रबंधक ने कहा कि दिलदारनगर स्टेशन पर उनका विशेष ध्यान है। यहां यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी पहली प्राथमिकता है। दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर विद्युतीकरण होने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेंगी। ब्रांच लाइन का गाजीपुर घाट स्टेशन से जुड़ने पर दिलदारनगर स्टेशन और विकसित हो जाएगा। इस मौके पर डीआरएम सुनील कुमार, सुरक्षा आयुक्त एसके राठौर, आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी दिलीप सिंह, अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, आशीष जायसवाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रामशरण, राकेश गुप्ता, अजय सिंह, मक्खन वर्मा आदि थे। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे पार्क में पौधारोपण भी किया।

स्पीड ट्रायल कार्यक्रम हुआ रद
महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी का दिलदारनगर अप मेन लाइन में स्टार्टर सिग्नल से डीडीयू जंक्शन तक स्पीड ट्रायल कार्यक्रम रद हो गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक के स्पेशल ट्रेन में लगे कुछ कोच 110 के रफ्तार में चलने लायक थे जबकि कोच की रफ्तार 130 किमी की होनी चाहिए थी। इसलिए स्पीड ट्रायल कार्यक्रम को रद हो गया। हालांकि स्पीड ट्रायल कार्यक्रम को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी की थी।


प्रस्तावित निर्माण स्थल का लिया जायजा
बारा : महाप्रबंधक व डीआरएम ने प्रस्तावित भवन, प्लेटफार्म एवं रेल पटरी स्थलों का निरीक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल यादव ने बारा कलां हाल्ट पर स्टेशन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। उन्होंने प्रस्तावित स्टेशन का क्रियान्वयन कराने एवं पैसेंजर ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के ठहराव कराने की मांग की। साथ ही यात्री सुविधाओं के मद्देनजर  फुट ओवर ब्रीज, प्लेटफार्म पर सुलभ शौचालय बनवाने का आग्रह किया।
'