गाजीपुर: आवंटित जमीन पर पीड़ित परिवारों को बसाने की कवायद शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद करीब छह वर्ष से कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों व अन्य भवनों में कब्जा जमाए सेमरा गांव के कटान पीड़ित परिवारों को शेरपुर में आवंटित जमीन पर बसाने का प्रयास प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने मंडी समिति में जाकर कटान प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें आवंटित जमीन पर जाने को लेकर समझाया।
वर्ष 2013 में गंगा कटान के चलते प्रभावित परिवारों को मंडी समिति परिसर के खाली पड़े कमरों में रखा गया। कटान पीड़ितों के पुर्नवास को लेकर शासन की ओर से मिले धन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शेरपुर के जलालपुर में जमीन क्रय किया। इसके बाद पीड़ितों को मकान बनाने के लिए आवंटन भी किया गया। बावजूद आज तक पीड़ित परिवार के सदस्य मंडी समिति के कमरों को छोड़कर जाने के बजाए अपना और विस्तार करते गए। हालत यह है कि दुकानदारों के नाम पर आवंटित कमरों में इनका कब्जा होने से मंडी समिति के अधिकारियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है।
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने उनके बीच पहुंचकर मंडी की दुकानों को खाली कर आवंटित जमीन पर जाने को लेकर समझाया। कहा कि तीन चार दिनों में दुकानों को खाली कर पीड़ित परिवार अपने आवंटित जमीन पर जाए। वहां प्रशासन की ओर से जरूरत के संसाधनों को उपलब्ध कराने का उपाय कराया जाएगा। मंडी सचिव रामकृत सिंह यादव, संदीप सोनकर आदि थे।