Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने अध्यापिका को लगाई फटकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार को स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से क्रिया के बारे में पूछा तो केवल एक छात्रा ही जवाब दे पाई। इस पर उन्होंने हिदी पढ़ा रही अध्यापिका को फटकार लगाई। साफ कहा कि पठन-पाठन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिक्षक नियमित स्कूल आएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें। दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी सबसे पहले रसोईघर में पहुंचे। वहां चावल, आटा, तेल आदि को बारीकी से देखा और गुणवत्तापूर्ण खाना बनाने का निर्देश वार्डेन को दिया। उन्होंने सफाई पर विशेष फोकस किया। अपने हाथों से आरओ प्लांट को चालू कर देखा। इसके बाद कक्षा में पहुंचे। बालिका आवास में सफाई का निर्देश दिया। साथ ही छत की सीढ़ी पर दरवाजा लगाने का निर्देश दिया। कहा कि छत के ऊपर जाली लगना चाहिए। समय-समय पर विद्यालयों की जांच की जाएगी।

'