गाजीपुर: सोनवल स्टेशन का निर्माण कार्य देख चेयरमैन ने जताई नाराजगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेलवे सलाहकार समिति के चेयरमैन आरआर जगुआर ने बुधवार को निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज सहित बिछाई जा रही नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत रेलवे के अतिथि गृह में अधिकारियों, कार्यदायी संस्थान संग बैठक की। सोनवल स्टेशन के निर्माण कार्यों की गति धीमी को देखकर नाराजगी जताते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं अन्य निर्माण कार्यों पर संतोष जताया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों में अफरा-तफरी मची रही।
चेयरमैन के नेतृत्व में निरीक्षण करने आई चार सदस्यीय टीम सबसे पहले सोनवल में बन रहे नए रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, टिकट घर, पैनल रूम, पुल एप्रोच, पीलर आदि के धीमे कार्यों पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्थान जीपीटी को संसाधनों में बढ़ोत्तरी को कहा। निर्देश दिया कि सभी काम निर्धारित समय तक पूरे हो जाने चाहिए। इसके उपरांत उनका काफिला मेदनीपुर गंगा किनारे पहुंचा यहां रेल कम रोड ब्रिज के सब स्ट्रक्चर एवं सुपर स्ट्रक्चर, पुशिग आदि का जायजा नाव से लिया। निर्माण कार्यों में तेजी पर एसपी सिग्ला कंस्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर को शाबाशी दी। गाजीपुर घाट स्टेशन पर चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया। वहीं रेलवे के इंजीनियरों, अधिकारियों संग बैठक कर प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड-बैक लिया। पीसी मोहराना, अमनदीप गोयल, अफरोज कापरा, एनएन साहू, जीपीटी के वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, गौतम सरकार, मनोज थपलियाल, अकबर जमाल आदि रहे।
सोनवल में बन रहे नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। रेल कम रोड ब्रिज का काम काफी संतोषजनक है। पहले फेज की कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाएगा।- आरआर जगुआर, चेयरमैन-रेलवे तकनीकी सलाहकार समिति।