गाजीपुर: सड़कों पर आवारा पशु बन रहे सिरदर्द
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां स्थानीय कस्बा में अस्थाई गौ आश्रय स्थल होने के बाद भी नगर के मुख्य चौराहों, गलियों, बाजारों में आवारा पशु झुंडों में घूमते रहते हैं। इसके चलते बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहक व वाहन चालक काफी परेशान हैं। इसके अलावा दुकानदार भी आवारा पशुओं से काफी दुखी हैं।
नगर में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या बढ़ जाने से सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एक ओर जहां ये आवारा पशु आवागमन में दिक्कत बने हैं वहीं हादसों को न्यौता भी दे रहे हैं। दुपहिया वाहन चालक इन पशुओं का शिकार हो रहे हैं। शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर स्थानीय नगर पालिका द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।
एनएच 24 पर आवारा पशुओं का झुंड सड़क हादसों का कारण बन रहा है। कई बार पशुओं से टकराकर बाइक सवार घायल हो जा रहे है। शाम के समय इनकी संख्या बढ़ जाती है। पांडेय मोड़ से लगायत तहसील मुख्यालय तक दिन के पहर पशुओं के सड़क पर आने से लोग भयभीत होकर आवागमन कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अस्थाई गौ आश्रय स्थल के प्रभारी विजय शंकर राय ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय स्थल पर रखा जाता है।