Today Breaking News

गाजीपुर: सिरगिथा बाजार में बंद रहीं दुकानें, छाया रहा सन्नाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महाराजगंज साइकिल का पंचर बनाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले दोनों गरीब भाइयों की हत्या आखिर क्यों की गई यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। एक ओर जहां चर्चा है कि मरने से पहले प्रद्युम्न ने हत्यारों को पहचानने का बयान दिया था वहीं पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है।

दूसरे दिन सोमवार को सिरगिथा बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। घटना स्थल पर पड़े मृतकों के चप्पल व पशु पराग की बिखरी बोरी वारदात को बयां कर रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह चहल-पहल रहने वाले बाजार में सन्नाटा देख हर कोई सकते में था। मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों व आस-पास के क्षेत्र के लोगों में समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर सभी दुकानें बंद क्यों हैं? इधर दोहरे हत्याकांड का खौफ और आक्रोश ग्रामीणों के चेहरे से साफ झलकता दिख रहा था।

सिर्फ हाथ में गोली लगने का था आभास
शादियाबाद : सिरगिथा-कुकढा मार्ग पर घात लगाए बदमाशों ने साइकिल सवार बड़े भाई विजय राम को हत्यारों ने पीछे से ताबड़तोड़ दो गोली मारी। यह देख पीछे से आ रहे छोटा भाई प्रद्युम्न बदमाशों को पहचानने के साथ उलझ भी गया। इस पर बदमाशों ने उसे भी दो गोली मार दी। पुलिस जब दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई तो डाक्टरों ने विजय राम को मृत घोषित कर दिया, लेकिन घायल प्रदुम्न का प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। चर्चा है कि इस दौरान घायल ने पुलिस को हत्यारों के बारे में जानकारी भी दी। इतना ही नहीं उधर से गुजर रहे राहगीर से गुहार भी लगाई थी।

एक माह पूर्व मछली विक्रेता के साथ हुई थी वारदात
ग्रामीणों ने बताया कि सिरगिथा-कुकढा मार्ग पर एक माह पूर्व गोकुलपुरा मोजा निवासी व मछली विक्रेता मुन्नर बिद व मित्र महुआपोखरा निवासी भुंवर बिद दुकान बंद करके घर जा रहे थे। हौसला बुलंद बदमाशों ने उन्हें रोकर फायर करने की कोशिश की, लेकिन तमंचा से फायर नहीं हो सका। इसके बाद बदमाशों ने हाकी से पीट पीटकर कर मुन्नर बिद को अधमरा कर दिया था व उनके पास मौजूद नगदी लूट लिया था। पीड़ीत ने नंदगंज थाने में  मुकदमा भी दर्ज कराया था। आज भी मछली विक्रेता का इलाज चल रहा है।

पोस्टमार्टम हाउस पर लगी बसपा नेताओं की भीड़
बसपा सेक्टर प्रभारी विजय राम व उनके छोटे भाई की गोली मारकर हुई हत्या की जानकारी मिलते ही बसपा नेता गांव पहुंचकर जहां उन्हें सांत्वना देने में लगे थे। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ गुड्डू नेताओं के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां परिजनों से बात करने के साथ उन्हें समझा-बुझाया व विजय राम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के साथ अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए। वहीं एहतियात के तौैर पर पोस्टमार्टम हाउस पर सीओ सिटी ओजस्वी चावला, जंगीपुर थानाध्यक्ष जयचंद भारती व करंडा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

'