गाजीपुर: कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मनिहारी मानव सेवा समिति सिखड़ी की ओर से सिद्धपीठ औढ़ारी मठ पर पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। अरणी मंथन के साथ यज्ञ मंडप में हवन-पूजन किया गया। जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा के पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद कुश्ती प्रतियोगिता भी हुई। दूर दराज से आए पहलवानों ने दांव आजमाया।
यात्रा सिद्धपीठ से ओझीपुर होते हुए मधुबन मगई नदी पर पहुंची। महंत स्वामी दिव्यानंद यति महाराज के जल पूजन के बाद कलश में जल भर कर सैकड़ों कन्याएं एवं महिलाएं यज्ञ मंडप पर पहुंचीं। श्रद्धालु जयकारे लगाते साथ में चल रहे थे। काशी के विद्धान आचार्य वीरेंद्र पाठक, ब्रम्हा कौशलेंद्र तिवारी, पंडित दुर्गेश ने पंचांग पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, पीठ पूजन, के उपरांत अरणी मंथन से अग्नि प्रवज्जलित कर यज्ञ में आहूति दी। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की समाजसेवी आशा भानू प्रकाश राठी व डा. राकेश तिवारी का विशेष सहयोग है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राय, जिला पंचायत सदस्य सुबाष राम, मुद्रिका चौहान, मैनेजर यादव, प्रधान रामाश्रय चौहान, रामकेर पहलवान, महेंद्र शंकर पांडेय, रवींद्र यादव, अरुण यादव आदि थे।