गाजीपुर: चाय की चुस्की के लिए अब रोडवेज बस चालकों को मिलेगा एक लीटर का थर्मस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रोडवेज चालकों को रात में नींद आने पर चाय की चुस्की के लिए अब ढाबों को नहीं तलाशना होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग उनको एक लीटर का थर्मस उपलब्ध कराएगा जिसमें वे चाय रखकर सफर कर सकेंगे। विभाग का मानना है कि इससे होने वाले हादसों में कमी आएगी। इसके अलावा अपने चालकों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विभाग दो-दो जोड़ी जूते भी उपलब्ध कराएगा जिसे पहन कर वे बसों का परिचालन आसानी से कर सकेंगे।
रात में बस चलाते समय अक्सर चालकों को झपकी आने लगती है। लंबी दूरी तक बस चलाने के दौरान उन्हें सुस्ती का एहसास होते ही वे चाय के लिए ढाबा आदि की तलाश करने लगते हैं। अपनी सुस्ती दूर करने के लिए ढाबे पर काफी समय रुक कर चाय की चुस्की के साथ अपनी सुस्ती भी मिटाने लगते हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसे देखते हुए परिवहन निगम ने रात में चलने वाले चालकों को थर्मस प्लास्क देने का निर्णय लिया है। चालक उसमें चाय भरकर रख लेंगे और कहीं भी अपनी सुस्ती दूर कर सकेंगे।