गाजीपुर: सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के नौवें पांच दिवसीय खेलकूद समारोह में 'रमन हाउस' विजेता और 'कलाम हाउस' रहा उप विजेता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महराजगंज सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के नौवें पांच दिवसीय खेलकूद समारोह में 'रमन हाउस' विजेता और 'कलाम हाउस' उप विजेता रहा। इस पांच दिवसीय आयोजन में विद्यालय के विभिन्न समूहों से 570 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस भव्य आयोजन में 36 एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं के साथ बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो एवं बैडमिटन की वरिष्ठ, ज्येष्ठ और कनिष्ठ टीमो ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। इस खेल महोत्सव के सफल आयोजन में कुल 692 पुरस्कार विजेताओं को वितरित किया गया। एथलेटिक्स में माही नूर, बास्केटबॉल में निधि पटेल, कबड्डी में प्रियांशी यादव, खो - खो में अंजनी और बैडमिटन में सौम्या गुप्ता ने बालिका वर्ग में अपना लोहा मनवा कर 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का सम्मान प्राप्त किया।
वहीं बालक वर्ग में एथलेटिक्स में सुनील कुमार, वालीबाल में यश विश्वकर्मा, हैंडबाल में अंशु यादव, बास्केटबाल में सौरभ सिंह, बैडमिटन में महीप सिंह, कबड्डी में अभिषेक यादव, खो-खो में संदीप यादव अव्वल रहे और 'प्लेयर ऑफ द ईयर' सम्मान की बाजी मारी। मुख्य अतिथि गजाधर शर्मा 'गंगेश' ने खिलाड़ियों को खेल भावना के गुरु मंत्र के साथ खेल में अनुशासन के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक हंसादेवी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर निदेशक गोरखनाथ एवं प्रधानाचार्य राहुल कश्यप आदि थे।