Today Breaking News

गाजीपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने एससीएसटी एक्ट की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने मंगलवार को एससीएसटी एक्ट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। बाद में महासभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मंसाराम वर्मा से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी का आदेश सरासर गलत है। इसका हम लोग विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि बिना जांच की गिरफ्तारी गलत व अन्याय पूर्ण है। इससे समाज में विरोध बढ़ेगा और इसका दुरुपयोग होने से बहुत से निर्दोष लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। अब तक तमाम  मामले आए हैं जिसमें 80 फीसद मामले फर्जी पाए गए हैं। इससे समाज में जातिवाद की खाई और बढ़ेगी। यह कानून समाज को बांटने वाला है। कहा कि अगर इस कानून के तहत किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इसका विरोध करेगा। ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, हरि नारायण सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, गोलू सिंह आदि थे।
'