Today Breaking News

गाजीपुर: यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर पेयजल की दिक्कत, प्रकाश का अभाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर स्थित यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि लोगों को न तो पीने को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है और नहीं ही रात में पूरे प्लेटफार्म पर रोशनी रहती है। रेलवे की ओर से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर काफी धनराशि खर्च की गई। यात्री सुविधा बढ़ाने के नाम पर प्लेटफार्म एक पर पेयजल के लिए नल की टोटी लगाई गयी। इसके लिए काफी धन खर्च कर पत्थर व टाइल्स लगाकर स्टैंड भी बनाया गया है लेकिन हालत बेहद खराब है। प्लेफार्म एक पर चार जगहों पर बने इस टोटी वाले नल की हालत यह है कि करीब तीन वर्ष पूर्व इसका निर्माण कार्य तो पूर्ण करा दिया गया लेकिन आज तक उसकी टोटी से एक बूंद पानी नहीं निकल सका। 

तीन वर्ष पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक के आने के दौरान विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों व ठेकेदारों ने बाकायदा छत पर प्लास्टिक की करीब छह टंकी व उसमें पाइप आदि लगाकर यह साबित करने का प्रयास किया था कि पेयजल का काफी सुगम व्यवस्था हो गई है लेकिन आज भी हालत जस की तस है। यात्रियों को आज भी प्लेटफार्म पर लगाए गए हैंडपंप के पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। प्लेटफार्म एक व दो पर प्रकाश के लिए खंभा लगाकर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है। इसमें जहां प्लेटफार्म एक पर फुटओवर ब्रिज तक व प्लेटफार्म दो पर फुट ओवर ब्रिज से पूरब की ओर मात्र चार स्ट्रीट लाइट ही जलती है। ऐसे में लोगों को रात में जहां आकर्षित बोगी तक खोजने मेंपरेशानी होती है वहीं असामाजिक तत्व भी छिनैती आदि की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। प्लेटफार्म पर बेंच की संख्या कम होने से भीड़ होने पर अधिकतर यात्री खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। सब मिलाकर इस स्टेशन पर सुविधा के नाम पर तो काफी धन खर्च किया गया है लेकिन वह ठेकेदारों व अधिकारियों के भेंट चढ़ गया है।

दी जाती है उच्चाधिकारियों को सूचना
अधीक्षक अदीप कुमार ने बताया कि समय समय पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाती है। शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

'