गाजीपुर: धूमधाम से मनाया गया डीएन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली डीएन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, होली गीत, देवी गीत, प्रहसन, नाटक, हास्यगीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। सभी विकास के दरवाजे इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य जोखन यादव ने कहा कि यह विद्यालय निरंतर प्रगति पथ की ओर अग्रसर है।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया और अभिभावकों से सहयोग व सुझाव मांगा। समारोह में नरेंद्र कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुशवाहा, रमेश मौर्य, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रतिमा कुमारी, नीतू गुप्ता, संजू यादव, अनिता शर्मा, कमलेश यादव आदि थे। अध्यक्षता पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी राजनाथ गुप्ता व संचालन प्रियंका साहू ने किया। प्रधानाचार्य व वीरेंद्र यादव व प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने आभार जताया।