गाजीपुर: शवयात्रा रोकवाकर पुलिस ने विवाहिता का शव लिया कब्जे में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासिनी विवाहिता चंद्रकला उर्फ मुन्नी (20) के शव को पुलिस ने गुरुवार को शवयात्रा रोकवाकर कब्जे में ले लिया। मुन्नी के पिता नंदलाल ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति सहित पांच के खिलाफ स्थानीय थाना में तहरीर दी। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर मृतका के सास, ननद व देवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फरार पति व दुबई में कार्य करने वाले ससुर की तलाश में जुटी है।
चंदौली के बलुआ निवासी नंदलाल ने अपनी पुत्री मुन्नी की शादी करीब तीन वर्ष पहले सिधौना निवासी सूरज के साथ की थी। शादी के बाद पति-पत्नी हंसीखुशी जीवन बसर कर रहे थे। मुन्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया। मृतका के भाई चंदन के अनुसार कुछ माह से ससुरालीजनों द्वारा 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। 20 हजार रुपये दिए भी लेकिन दहेजलोभी ससुरालीजन नहीं माने। वह मुन्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। गुरुवार की शाम अचानक फोन आया कि करेंट लगने से मुन्नी की मौत हो गई है। ऐसे में मायके से लोग पहुंचे। साथ में आई महिलाओं ने जब मुन्नी का शव देखा तो शरीर पर चोट के निशान के अलावा गले पर निशान था। ऐसे में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया गया। आरोप है कि ससुरालीजन जल्दबाजी में दाह-संस्कार करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने शवयात्रा रोकवाकर शव कब्जे में ले लिया। बता दें कि गुरुवार की दोपहर घर के सभी सदस्य काम में व्यस्त थे। उसी समय चंद्रकला घर के कमरे में फंदे से लटक गई। घरवाले उसे सैदपुर स्थित अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह पहुंचे तहसीलदार दिनेश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मायकेवालों ने मांगी पुत्री
मृतका मुन्नी की दो वर्षीय पुत्री को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। वह इन सब घटनाओं से अंजान थी। मायकेवालों ने तहसीलदार से कहा कि पुत्री को हमें दे दें। उसका पालन-पोषण हम लोग करेंगे। तहसीलदार ने कहा कि इस पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।