Today Breaking News

गाजीपुर: समाज में लूट खसोट करने वालों की समाज में बहुलता: भवानीनंदन यति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां क्षेत्र हथियाराम स्थित सिद्धपीठ मठ में पवाहारी महामंडलेश्वर महंत भवानीनंदन यति जी महाराज ने मंगलवार को शिष्यों के बीच कहा कि आज लूट का खसूट करने वालों की बहुलता है। यह अधर्म है। फलस्वरूप ऐसे लोगों को सुख व शांति मिलना दुर्लभ है। वह मठ में प्रवचन कर रहे थे।

कहा कि आज लोग गांधी अंबेडकर सावरकर को देखना नहीं चाहते। उनके बताए मार्ग को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धा दो प्रकार की होती है। पहली तो दूर से स्मरण दूसरा स्पर्श करके खुद पुष्प चढ़ाकर। माननीय नरेंद्र मोदी जी ऐसे नेता हैं जो पुष्प चढ़ाकर पूजा करते हैं। लंबे समय से चल रहे मंदिर विवाद को सुलझाया गया। आज समाज प्रदूषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र को बचाए रखने के लिए पार्टियां जरूरी है लेकिन यह सिद्धपीठ समान रूप से सबको आशीर्वाद देती है। 

दुख इसका है कि आज समाज आत्मघाती होता जा रहा है और समाज की गरिमा नेताओं के पीछे चला गया है। आस्था अनास्था में बदल गया है। कहा कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो आज भी महात्माओं के पास हैं जिसे नई पीढ़ी आडंबर मानती है। फलस्वरूप नैतिकता समाप्त होती जा रही है। इससे मानवता खतरे में है। बताया कि संतों की कृपा से ही राम ने अजेय रावण पर विजय पाई। कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा रत्नाकर त्रिपाठी, विपिन कुमार पांडेय, रमेश यादव, आनंद कुमार मिश्रा, रिकू सिंह, अमिता दुबे राधेश्याम, वंशीधर वर्मा, राजेश जायसवाल, सर्वेश पांडेय, लौटू प्रजापति आदि थे।
'