Today Breaking News

गाजीपुर: आनलाइन ठगी, मोबाइल के नाम पर मिली मिट्टी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव निवासी अभिषेक शर्मा को ऑनलाइन मार्केटिग महंगा पड़ गया। रेडमी प्रो नोट मोबाइल की जगह पार्सल में मिट्टी, चप्पल, पर्स तथा श्रीयंत्रम लक्ष्मी की मूर्ति मिली है। पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में इसकी तहरीर दी है।   


 पीड़ित अभिषेक शर्मा ने बताया कि बीते आठ फरवरी को उनके जिओ नंबर पर फोन आया कि रेडमी कंपनी से बोल रही हूं आपके जिओ नंबर पर रेडमी कंपनी की तरफ से ऑफर आया है कि 10 हजार का रेडमी प्रो नोट मोबाइल केवल 4500 रुपये में मिलेगा। इसके बाद उन्होंने मोबाइल से आर्डर कर दिया। बुधवार को कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस में उनके नाम से पार्सल आया 4500 रुपया देकर पार्सल को प्राप्त किया। उसे खोलने पर मिट्टी, चप्पल, पर्स तथा श्रीयंत्रम लक्ष्मी की मूर्ति मिली । कोतवाली जाकर कंपनी द्वारा ठगी की तहरीर कार्रवाई के लिए दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पड़ताल की जा रही है।

'