Today Breaking News

गाजीपुर: डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दोहरे हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 9 फरवरी की रात लगभग आठ बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा गांव के पास दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। उन्‍होने बताया कि मृतक विजय राम अम्‍बेडकर जयंती के दिन नाच के दौरान कन्‍हैया उर्फ फुल्‍ली ने छेड़खानी किया था जिसे विजय ने उसे सबके सामने गांव वालों से पिटावा दिया था। जिसके खुन्‍नस में मृतक के गुमटी में आग भी लगा दिया था। जिसमे पंचायत के द्वारा विजय को पांच हजार रुपये की जगह 65 हजार रुपये दिया गया था। जिसपर विजय ने अन्‍य मुकदमों में फंसाने की कन्‍हैया को धमकी देता था। इसी को लेकर कन्‍हैया ने तमंचा खरीदकर विजय को अकेले मारने की कोशिश करता रहता था। घटना के समय उसके साथी पियूष बिंद, अश्‍वनी भी साथ थे। 

तीनों ने एक ही बाइक से सिरगिथा गांव के पास खड़े थे विजय के पहुंचते ही कन्‍हैया ने विजय को गोली मार दी जिसमे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के भाई प्रदुम्‍मन का अभियुक्‍त से झगड़ा होने लगा जिसपर कन्‍हैया उसे भी गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। नंदगंज पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि हत्‍या में शामिल तीनों अभियुक्‍त पुराने कबाड़ी बाजार के पास खडे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकडने वाली टीम में नंदगंज थानाध्‍यक्ष विनित राय, उप निरीक्षक संजय मिश्रा, सिपाही जय गुप्‍ता, विपिन कुमार, रामजीत हैं। पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्‍याकांड का खुलासा होने पर टीम को 25 हजार रुपया नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की।

'