गाजीपुर: डीएम के नेतृत्व में हुआ आयुष्मान गोल्डेन कार्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब एंव असहाय व्यक्तियो को पॉच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज के लिए बनाये जाने वाले गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त विकास खण्ड के आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री, लेखपाल, पंचायत सचिव उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खण्डवार चार शिफ्ट मे दिया गया। प्रथम बैच में मरदह ,बिरनो, कासिमाबाद, बाराचॅवर, द्वितीय बैच में भांवरकोल, मोहम्मदाबाद, जखनियां, मनिहारी, तृतीय बैंच में सैदपुर, देवकली, करण्डा, सुभाखरपुर एंव चतुर्थ बैंच में जखनियां, रेवतीपुर भदौरा, सादात विकास खण्ड के उपरोक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री, लेखपाल, पंचायत सचिव को गोल्डेन कार्ड बनाने के सम्बन्ध मे‘‘क्या करना है, कैसे करना है और क्यो करना ‘‘ के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि किसी भी लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड पात्रता सूची में होते हुए न छूटे और वह इस योजना से वंचित न हो।
आंगनवाडी, आशा, ए0एन0एम0 अपने-अपने क्षेत्रो का माईक्रोप्लान तैयार करतेहुए सूची के अनुसार पात्र व्यक्तियों से सम्पर्क कर शिविर पर लायेगीं तथां उनका गोल्डेन कार्ड बनाने मे सहयोग प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि शत-प्रतिशत कार्ड आच्छादित करने वाले आशा/आगंनवाडी, एएनएम, लेखपाल एवं पंचायत सचिव को सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अगले 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को इन समस्त विकास खण्डो के चयनित 100 ग्रामो में लगाये गये शिविर में पात्रता सूची के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्तियो का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। गोल्डेन कार्ड बनाने में मुखिया का आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड की आवश्यकता होगी जिसे लाभार्थियों द्वारा उपलब्ध कराते हुए तीस रूपये सरकारी शुल्क जमा करना होगा।
पंचायत सचिव शिविर पर परिवार रजिस्टर का अपडेशन रजिस्टर अवश्य लेकर उपस्थित रहेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनवाने मे गॉव के कोटेदार एवं ग्राम प्रधान की भी सहभागिता रहेगी समस्त कर्मचारी आपस में सामन्जस्य स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करेगें। उन्होने बताया कि पिछले दिनों जनपद के 69 गॉव में लगाये गये शिविर के माध्यम से लगभग 22 हजार गोल्डेन कार्ड बनाये गये थे जो एक सराहनीय कार्य था। जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सेक्रेटरी,ग्राम प्रधान एवं लेखपाल को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गांव मे लगाये जाने वाले शिविर पर पावर सप्लाई एवं उचित स्थान निर्धारित करना है जहां लोग इकट्ठा होकर गोल्डेन कार्ड बनवाये।
गोल्डेन कार्ड बनाने मे कोई टेक्निकल कमी आती है तो उसे रोककर पहले फ्रेस सूची के अनुसार कार्ड बनवाया जाय। पहली सूची का कार्य पूर्ण होने के बाद ही अन्य छूटे हुए लाभार्थियो पर विचार किया जायेगा। जो सूची मे नाम दिये गये है उसी के अनुसार कार्ड बनाये जायेगे उसमे घटाया या बढाया नहीजायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 34 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालो में आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।