Today Breaking News

गाजीपुर: स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है लोग- विनोद अग्रवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेंट जेवियर्स हाईस्कूल जमलापुर के छात्र/छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। जिसकी शुरुआत नवाब साहब के फाटक, चीतनाथ, टाऊनहाल, महाजनटोली, लालदरवाजा होते आमघाट स्थित गांधी पार्क में जाकर समाप्त हुआ। रैली में छात्र छात्राओं ने रास्ते भर सड़क की सफाई करते हुए स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का नारे को बुलंद कर रहें थे। रैली के समापन पर छात्रों को संबोधित करते पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों मे स्वच्छता के प्रति लोग काफी जागरूक हुए है। 



जिसकी प्रेरणा से आज इन बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। जो सराहनीय है। इस जागरूकता रैली से स्वच्छता के प्रति लोग काफी जागरूक होंगे और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति चैतन्य होंगे। विद्यालय के प्राचार्य प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा कि स्वच्छ रहना और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करना हम सबका नैतिक दायित्व है। अधिकतर बीमारियां गंदगी से ही फैलती है। 



इससे लोगों को जागरूक करने के लिए आज इस स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रासबिहारी राय, अजय कुशवाहा, अजय गुप्ता, कमलेश बिंद, भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता, संजय केजरीवाल, पवन गुप्ता, कुमकुम मुखर्जी, प्रदीप विश्वकर्मा, तनवीर अहमद, अनील, सुमैया, सारा जमाल आदि अन्य लोग उपस्थित रहें।

'