Today Breaking News

गाजीपुर: सरैया व कासिमपुर गांव में पुलिस तांडव से पीडि़त लोगों को न्याय दिलायेंगे- डा. विरेंद्र यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निदेश पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम सरैया व कासिमपुर का दौरा करके पुलिस प्रताडि़त लोगों से मिल करके पूरी घटना की जानकारी हासिल किया और दोनों गांवों में घर-घर जाकर पुलिस द्वारा किये गये तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार व मारपीट की पूरी जानकारी हासिल किया। पुरुषों को पुलिस ने पीटा और महिलाओं और लड़कियों को बगैर महिला पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुस कर मारपीट कर बुरी तरह घायल किया और अभद्र व्‍यवाहर करके महिलाओं को थाने में ले जाकर बैठाये। एसओ ने कहा कि इनको शौचालय में बंद करो। इनको शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया गया। 

विधायक डा. विरेंद्र यादव ने घटना की घोर निंदा करते हुए इस मामले को सदन में उठाकर प्रताडित लोगों को न्‍याय दिलाने का एलान किया। पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद ने कहा कि गांव के लोगों से शांति एवं एकजुटता बनाकर रहने का अपील किया। जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने गांव के लोगों से अपील किया कि पुलिस प्रताड़ना के भय से गांव न छोड़े। अपने-अपने घरों में वापस आकर घर गृहस्‍थी को सम्‍भाले और बच्‍चों को स्‍कूल भेजे और आपस में मेल-मिलाप से रहे। अगर पुलिस गांव के निर्देाश लोगों को प्रताडि़त करती है तो समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार बिंद, जगत मोहन बिंद, सूरज राम बागी, गुड्डू बिंद, अशोक बिंद, कृष्‍णानंद निषाद, धनंजय यादव, रितेश बिंद, लक्ष्‍मीराम बिंद, प्रभुनाथ राम आदि लोग शामिल रहे।
'