Today Breaking News

गाजीपुर: वेतन कटौती को लेकर रोडवेज के ड्राइवरों व कंडक्टरों ने एआरएम कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेतन कटौती को लेकर रोडवेज के कंडक्‍टरों व ड्राइवरों ने एआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। रोडवेज की जनपद में 83 बसों में से सिर्फ 20 बस रोड़ पर दौड़ रही है। बताते चले कि कंडक्‍टर व ड्राइवर का छह माह में लगभग तीन लाख रुपया कटौती किया गया है। एआरएम सोहेल का कहना है कि जो बस जिस रुट पर जाती थी आमदनी अधिक लाता था अब वह उतने ही डीजल में कम आमदनी ला रही है। जिसे तानाशाह डीआरएम ने छह माह में कंडक्‍टर व ड्राइवर के वेतन से तीन लाख रुपये की कटौती की गयी है। अन्‍य मार्गो पर बस न निकलने पर यात्रियों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष अरविंद सिंह ने समझा-बुझाकर सभी कर्मचारियों को प्रदर्शन न करने की अपील किया है।

'