गाजीपुर: ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद हॉकी खिलाडी राजकुमार का जोरदार स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बाबतपुर(वाराणसी) राष्ट्रीय हिंगलाज सेना के पदाधिकारियों ने वाराणसी के बाबतपुर में हॉकी खिलाडी का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया। गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र के तीन होनहार हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को दर्जनों की संख्या में वाराणसी और गाज़ीपुर इकाई के हिंगलाज सेनानियों ने माला फूल के गजरों और फूल के गुलदस्ता देकर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।
लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर से बाहर निकलते ही युवाओं ने जोश में भारत माता की जयकारे लगाकर पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर अपने गृह जनपद गाज़ीपुर के ब्लॉक सैदपुर स्थित करमपुर गांव सोमवार की सुबह पहुचेंगे। सोमवार की सुबह ढोल नगाड़े के साथ जुलूस के रूप में हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत सिधौना औड़िहार सैदपुर और अंत में करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में ठा. तेजबहादुर सिंह द्वारा शानदार अभिनंदन किया जाएगा।।