गाजीपुर: 5 रातें जेल में काटने के बाद सभी सत्याग्रही रिहा, विपक्षी दल के नेताओं ने किया स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते 11 फरवरी से जिला कारागार में बंद 10 सत्याग्रहियों को रविवार की देर शाम रिहाई मिल गई। मालूम हो कि चौरीचौरा से दिल्ली के लिए पदयात्रा पर निकले सत्याग्रहियों को गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद से जिले में सियासी गर्माहट बढ़ चुकी थी। सत्याग्रहियों को गिरफ्तार किए जाने का मसला सदन में गूंजता सुनाई पड़ा। यहां तक कि इनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस की पिटाई का सामना भी करना पड़ा।
रविवार की देर का जेल में बंद सत्याग्रहियों जिनमे भागलपुर विश्व विद्यालय के प्रवक्ता रविंद्र कुमार रवि, आगरा की महिला पत्रकार प्रदीपिका सारश्वत, मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता मनीष शर्मा, इलाहाबाद विश्वविदयालय के छात्र शेष नरायन ओझा, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता अतुल यादव, गाजीपुर बीएचयू के छात्रगण प्रियेश पांडेय कुशीनगर, नीरज राय आजमगढ़, अनन्त शुक्ला रायबरेली, राज अभिषेक पटना, मुरारी कुमार मुजफ्फरपुर को रिहा किया गया। जेल से बाहर निकलने पर सभी सत्याग्रहियों का समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम, मारकंडेय सिंह, अजय श्रीवास्तव, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा और सांसद प्रतिनिधि मन्नू अंसारी समेत तमाम सपा बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिहा होने के बाद सत्याग्रहियों ने आमघाट गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।