गाजीपुर: नफरत की बात करने वालों को दिल्लीवासियों ने सिखाया सबक- अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर न्यूज़ को बताया कि देश की राजधानी दिल्ली है और दिल्ली में सरकार बनाने के सवाल पर दिल्ली की जनता का जो जनादेश आया है वह सराहनीय है। अब दिल्ली में दो सरकारे हैं। एक जो भारत की जनता द्वारा चुनी गयी और दूसरी दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गयी सरकार है। लोकसभा के चुनाव में जहां सातों सीटों पर बीजेपी भारी बहुमत से जीती तो वहीं दिल्ली की सरकार किसके नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनें यह फैसला कई मायनों में अद्भुत है। क्योंकि केंद्र सरकार ने और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी ने गृहमंत्री अमित शाह व उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों तथा बीजेपी के सभी कद्दावर नेता के अलावा यूपी के सीएम योगी, बिहार के सीएम नीतिश कुमार व सहयोगी दल के नेताओं ने हर जायज व नाजायज रास्ता अपना कर इस चुनाव में जीत दर्ज कराने व सरकार बनाने के उद्देश्य से लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताख पर रखकर इस तरह का प्रचार किया कि देश के दूसरे प्रांतों में बैठे लोग चकित थे।
एक तरफ विकास और अपने कार्यो की बात करने वाले लोग थे तो दूसरी तरफ घृणा, नफरत, उत्तेजना फैलाकर धार्मिक उन्माद के आधार पर चुनाव जीतने का प्रयास किया गया। इस चुनाव में बीजेपी ने एक तरफ पाकिस्तान का मुद्दा बनाकर कश्मीर में धारा 370 समाप्त किये जाने के फैसले को मुद्दा बनाकर, तीन तलाक के गैर कानूनी बनाने के निर्णय का मुद्दा बनाकर और सीएए के विरोध में शाहिनबाग में चल रहे धरने को मुद्दा बनाकर, जामिया, जेएनयू के छात्र राजनीति को मुद्दा बनाकर यहां तक की सीएम केजरीवाल को भी आतंकवादी बताकर दिल्ली की जनता को गुमराह करके, गोली मारो जैसे असंसदीय नारों के माध्यम से समाज के भाईचारे को खंडित करने का प्रयास किया गया। सांसद ने बताया कि जामिया के छात्रों पर और शाहिनबाग में कुछ सिरफिरों द्वारा फायरिंग की गयी। इन सबके बावजूद दिल्ली की महान जनता ने धैर्य का परिचय देते हुए नफरत परोसने वाली साजिश को पूरी तरफ नाकाम बना दिया। ऐसा फैसला दिया कि जिससे देश की जनता प्रेरणा लेगी। नफरत की बात करने वालों को सबक मिलेगा।