गाजीपुर: ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का नामांकन शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव जिला पंचायत व प्रधान व सदस्यत के तरह चुनाव कराया जा रहा है जिसमें अलग-अलग तारीखो पर फार्म विक्री , नामांकन दाखिल व मतपत्र द्वारा वोट डालने का भी तरीका अपनाया है। यह पहला यूनियन है जिसका चुनाव ग्राम प्रधान जैसा कराया जा रहा है1 अन्य यूनियन को भी राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी पीछे छोड़ दिया है। द्विवार्षिक चुनाव में सदर तहसील के विकासखंड सदर, करंडा, मरदह और बिरनो ब्लॉक का नामांकन बुधवार को रोशन लाल और पंकज यादव द्वारा कराया गया। जिसमें सदर ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी व अन्य पदों के लिए 8 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया गया।
करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी और अन्य पदों के लिए 8 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल हुआ। बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी और अन्य पदों के लिए 9 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया गया। मरदह ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी और अन्य पदों के लिए 3 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया गया। मंगलवार को जखनियां तहसील का नामांकन राजन यादव और राजन कुमार द्वारा कराया गया। नामांकन में जखनिया के अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर एक-एक नामांकन हुआ, मनिहारी ब्लॉक में अध्यक्ष पद पर तीन और अन्य पदों पर सात नामांकन हुआ और सादात ब्लाक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री पद के लिए दो-दो नामांकन दाखिल हुआ।
इसी क्रम में जखनिया एवं सदर तहसीलों के ब्लॉकों से प्राप्त नामांकन के आधार पर जखनियां ब्लाक से रोशन लाल, सदर ब्लॉक से विनोद चौधरी एवं करण्डा ब्लाक से राम नगीना सिंह यादव का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। जखनिया एवं सदर तहसील का नामांकन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कराया गया। जखनियां तहसील में मतदान 26 फरवरी को एवं सदर तहसील में मतदान 27 फरवरी को होगा। 22 फरवरी को सैदपुर तहसील का नामांकन सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक सैदपुर तहसील मुख्यालय पर कराया जाएगा। सदर तहसील के नामांकन के मौके पर ईश्वर यादव, जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, रियाज खान, गामा यादव, कमलेश, धीरज, साधू वर्मा, जवाहर बिंद, पारस, विनय कुमार गौतम, एवं आलोक चौबे के साथ साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।