गाजीपुर: जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर लगेगा गैंगेस्टर- डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बोर्ड की परिक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा माफियाओं के हर दांव को फेल करने के लिए जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य ने कमर कस लिया है। एसटीएफ द्वारा जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर जखनियां में पकड़ी गयी 21 कापियां और दो शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के बाद जिलाधिकारी ने इस कालेज के खिलाफ शासन में मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखा है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी।